adplus-dvertising

बिजनौर में तैनात सिपाहियों ने किया ख़ाकी को दागदार,20 लाख की वसूली में गए जेल

रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति

बिजनौर में दो पुलिसकर्मियों ने वर्दी को दागदार करते हुए अपने दो गुर्गों से मिलकर एक कंटेनर चालक से 20 लाख की डिमांड कर डाली, कंटेनर चालक को चारों लोगों ने एक राय होकर कमरे में कैद कर लिया। और 20 लाख की डिमांड करने लगे मामले में कंटेनर मालिक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जांच के दौरान दो पुलिसकर्मियों के चेहरे से भी नकाब उतर गया।पुलिस ने मामले में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों व उनके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

20 लाख रुपये की कर रहे थर मांग

बिजनौर में तैनात दो पुलिसकर्मी सोनू व लोकेंद्र ने वर्दी को दागदार करते हुए अपने दो गुर्गों से मिलकर लाखों रुपए बैठने का प्लान बनाया। बिजनौर पीआरबी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी सोनू व लोकेंद्र ने अपने दो गुर्गों साजिद व गुड्डू से मिलकर एक कंटेनर चालक को पकड़कर एक अंधेरी कोठरी में बंद कर दिया। साजिद व गुड्डू ने कंटेनर को रोक कर अपने आप को एनसीबी का सरकारी अधिकारी बताया और कंटेनर चालक से 20 लख की डिमांड कर डाली कंटेनर में बीड़ी सिगरेट लदी हुई थी। जिस पर एनसीपी के अधिकारी बंद कर दोनों आरोपियों ने टैक्स चोरी करने का दबाव बनाते हुए उनसे 20 लाख रुपए की डिमांड की मामले से पर्दा तब उठा जब कंटेनर मालिक को शक हुआ तो कंटेनर मालिक ने पुलिस में तहरीर देकर फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की जांच बिजनौर सीओ अनिल कुमार को सौंपी गई बिजनौर सीओ अनिल कुमार की जांच ने पूरे मामले से पर्दा हटा दिया। बिजनौर सीओ अनिल कुमार की जांच में आया की घटना में 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जिनका नाम लोकेंद्र व सोनू है। आपको बता दें सोनू बिजनौर पीआरवी 112 पर तैनात हैं। जबकि लोकेंद्र थाना कोतवाली शहर में ही तैनात है बिजनौर एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों सहित चारों को जेल भेजने की बात बयां की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *