adplus-dvertising

एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

धामपुर।एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित कलैक्ट्रेट पहुंचकर डीएम की अनुपस्थिति में उनके स्टेनो को ज्ञापन सौंपकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद कन्नौज, बरेली, बलिया, हाथरस, अमेठी, गोंडा आदि द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुये कुछ संगठनों के पक्ष में और संविधान प्रदत्त नियमानुसार रजिस्टर्ड संगठनों के विरोध में निकाले गये गलत व असंवैधानिक आदेशों को तत्काल निरस्त करते हुये ऐसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 में संगम या संघ बनाने का अधिकार निहित है। इसलिये समय- समय पर मान्यता प्राप्त के अलावा अन्य सभी संघ / एसोसिएशन / संगठन आदि अपनी मांगों को संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन, ज्ञापन, पत्राचार व अन्य उचित माध्यमों से सरकार व शासन के अलावा माननीय सांसद, विधायक, व अन्य जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखते रहे हैं, और उन पर विचार भी किया गया है, लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा अपने पदों का दुरूपयोग करते हुये तथा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के विरोध में व तीन संगठनों के पक्ष में आदेश निकाले गये इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त जनपदों में शिक्षकों, कर्मचारियों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों आदि का बड़े स्तर पर गलत तरीके से पक्षपात किया जा रहा है और साथ ही बड़े स्तर पर अगर जांच हो जाये तो उत्पीड़न किये जाने की गंभीर समस्यायें सामने आ सकती हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में निलेश कुमार सिंह, आनंद कुमार, योगेंद्र कुमार, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, देशराज सिंह, उमेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *