adplus-dvertising

26 जनवरी को राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख़्ता इंतज़ाम

लखनऊ।राजधानी में 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।विधानसभा के आसपास सुरक्षा का व्यापक खाका तैयार किया गया है।

ड्रोन कैमरों से की जाएगी निगरानी

पुलिसबल,पीएसी जवानों के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहेंगे,विधानसभा और आस-पास ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जाएगी।कल सुबह फूल परेड रिहर्सल होगी,इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा,26 जनवरी को विधानसभा के आस-पास विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।ख़बर है कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम में लोगों को चेकिंग के बाद ही परमिशन मिल पाएगी।

बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की भी रहेगी तैनाती

सभी होटल,सराय में संदिग्धों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।सभी रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर सुरक्षा पुख्ता कर दी गयी है।
वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी,विधानसभा के आसपास एरिया में खास सर्तकता के निर्देश दिए गए है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चेकिंग अभियान भी चला रही है।उपरोक्त सभी डीसीपी सेंट्रल अर्पणा रजत कौशिक द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *