adplus-dvertising

यूपी के इस शहर में निवेशक करेंगे साढ़े आठ हजार करोड़ का निवेश

अलीगढ़ निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है। जनपद को साढ़े आठ हजार करोड़ का निवेश मिल गया है। 17 जनवरी को होने वाले इन्वेस्टर समिट तक अलीगढ़ अपने लक्ष्य दस हजार करोड़ के निवेश तक पहुंच सकता है। प्रदेश स्तरीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर अलीगढ़ में 17 जनवरी को अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर में जनपदीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है। जनपद को अब तक साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हो चुका है। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि 10 से 12 फरवरी के मध्य तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है, जहां पर बड़ी संख्या में देशी एवं विदेशी निवेशकों, उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। अलीगढ़ में भी 17 जनवरी को जनपदस्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन हैबीटेट सेन्टर में किया जा रहा है,अलीगढ़ फ्रेट कॉरिडोर, दिल्ली-एनसीआर, यमुना एक्सप्रेस वे, धनीपुर एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, ट्रांसपोर्टनगर, जेवर एयरपोर्ट, राज्य विश्वविद्यालय से आच्छादित जनपद है। यहां निवेश की दृष्टि से पूर्णतया सुरक्षित, अनुकूल माहौल एवं हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *