adplus-dvertising

अखिलेश और राहुल ने यूपी मे कर दिया बड़ा खेला,यूपी के नतीजों से कार्यकर्ताओं मे मायूसी

रिपोर्ट – दिनेश कुमार प्रजापति

यूपी मे हो गया खेला,अखिलेश और राहुल ने बीजेपी को घेरा,शानदार पारी की ओर इंडिया गठबंधन। बहुमत के पार एनडीए।

भारत के लोकतंत्र में पहली बार लगातार तीसरी सरकार बनायेंगे मोदी।वहीं यह भी माना जा रहा है कि अब भारत की संसद को मजबूत विपक्ष मिलेगा ।

राहुल गांधी को लेकर ज्योतिषियों की राय रही ठीक।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से मिला इंडिया गठबंधन को लाभ। कृषि प्रधान राज्यों में बीजेपी रही नुकसान में।बीजेपी सहित एनडीए को तीसरी सरकार में किसानों,सहित निम्न वा निम्न मध्यम वर्ग वा युवाओं के लिए बनानी।होंगी अच्छी योजनाएं।


जहां बीजेपी सरकार रही बुरी तरह फेल,जैसे उत्तराखंड यहां सभी सीटों पर बीजेपी कीजीत हुई,वहीं यूपी जैसे बीमारू राज्य को अपराध की बीमारी से मुक्त करने, गुंडो को खत्म करने वा दशकों के क्राइमस्टेट को शांतराज्य बनाने में योगी का बड़ा हाथ रहा है इसे में यूपी के अंदर बीजेपी की हार को कार्यकर्ता हजम नही कर पा रहे हैं।कहीं योगी के साथ कोई साजिश तो नहीं? अपनों से ही हो सकती है साजिश,काफी समय से योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी में चल रहा था शीतयुद्ध।हिंदू हृदय सम्राट योगी को कौन कमजोर करना चाहता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hosted with