adplus-dvertising

राशन डीलर के हत्यारे गिरफ्तार,आरोपियों पर पहले से चल रहा है मृतक के बेटे की हत्या का मुक़दमा

बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में 6 जून को हुई राशन डीलर की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है। पुरानी रंजिश के चलते भांजों ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां 6 जून को चौहड वाला गांव के रहने वाले राशन डीलर नसीम 55 वर्ष की सुबह लगभग 10 बजे उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह गांव के बाहर खेत के पास स्थित मुर्गी फार्म पर गया था।मृतक कोर्ट में मुकदमे की तारीख पर जाने के लिए खेत पर भाई और भतीजे को बुलाने गया था। लेकिन तारीख पर जाने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। मृतक का अपने भांजों से साल 2019 से विवाद चल रहा था। जिसमें नसीम के बेटे की हत्या हो चुकी है।7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था हत्या के इस मामले में भतीजे महबूब की तहरीर पर पुलिस ने मृतक नसीम के भांजे अखलाख व आफताब पुत्र अली अहमद निवासी हिदायतपुर टांडा थाना अफजलगढ़ व एक अज्ञात सहित कुल 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था।पुलिस ने घटना के अगले ही दिन दो भांजे अखलाक व आफताब को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया था। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई थी।आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा आज पुलिस ने चार आरोपी राशिद व रियासत पुत्र मोहम्मद उमर, शहजाद पुत्र अशरफ अली और शमीम पुत्र बाबू रफीक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है वहीं इस मामले में अफजलगढ थानाअध्यक्ष पुष्कर सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक कारतूस और खोखा बरामद किया।आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hosted with