adplus-dvertising

चन्द्रशेखर आज़ाद ने सड़क दुर्घटना के मृतक एवं घायलों के आश्रितों को मुआवजा देने को उठाई आवाज

बिजनौर।आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद एडवोकेट ने जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन डीएम अंकित अग्रवाल को सौंपा तथा अवगत कराया कि परिवहन नियमों की अनदेखी के कारण प्रतिदिन तमाम लोग इन वीभत्स घटनाओं में मारे जाते हैं। इसी कम में 29 अप्रैल को हल्दौर चौराहे के पास ग्राम फड़ियापुर निवासी मजदूर जो मजदूरी करने जा रहे थे। तेजगति व लापरवाही के परिणाम स्वरूप अनियन्त्रित डी०सी०एम० ने गेहूँ गहाने की मशीन में टक्कर मार दी। जिसमें दो मजदूरों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा शेष गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। रोजगार के कोई साधन भी नही हैं तथा आजीविका चलाने का कोई जरिया भी उनके पास नही है। अति निर्धन होने के कारण मृतकों की विधवाओं व बच्चों के पालन पोषण हेतु प्रत्येक को 25-25 लाख रूपये मुआवजा तथा एक-एक सरकारी नौकरी तथा प्रत्येक घायल को 10-10 लाख रूपये मुआवजा तथा उनके निःशुल्क उपचार की मांग हम करते हैं, जिसे दिया जाना न्यायहित में जरूरी है।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hosted with