adplus-dvertising

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे किया गया निशान साहिब चोला परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन

धामपुर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज आयोजित किए गए निशान साहिब चोला परिवर्तन कार्यक्रम मे कार्यक्रम स्थल गुरुवाणी शब्दों से गूंज उठा। इस दौरान संगत समूह ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल एवं वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों के बीच वातावरण को गुंजा दिया।

इस मौके पर गुरु महाराज के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह एवं गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट तथा सचिव सरदार गुरुचरण सिंह चावला ने बताया कि खालसा पंथ स्थापना दिवस के रूप में गुरु घर में आयोजित किया जा रहे हैं बैसाखी पर्व के अंतर्गत 13 अप्रैल को गुरु घर में विशाल स्तर पर गुरमत समागम तथा गुरबाणी कीर्तन उच्चारण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के संरक्षक सरदार सुरेंद्र सिंह चंदन तथा स्त्री सत्संग सभा की वरिष्ठ सक्रिय सदस्य बीबी सुरेंद्र कौर के संरक्षण एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार सतमीत सिंह मनी के संयोजन मे आयोजित इस निशान साहिब चोला परिवर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु घर के सेवक सरदार जसविंदर सिंह चावला शानू चावला ने निशान साहिब को दुग्ध स्नान कराकर किया जबकि गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष सरदार गगनदीप सिंह चावला ने पूरे निशान साहिब का चोला बदलने में अहम भूमिका प्रदर्शित की इस कार्यक्रम में आयोजक परिवार की ओर से बीबी सर्वजीत कौर सरदार जस मान सिंह गुरु घर की समर्पित सेविका रबनूर कौर सरदार सतविंदर सिंह सरदार तीरेंद्र पाल सिंह सरदार कुंवर पाल सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा।

गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरुचरण सिंह चावला ने बताया कि दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज द्वारा की गई खालसा पंथ स्थापना का दिन समूचे विश्व के गुरुद्वारों में बैसाखी के रूप में मनाया जाता है इसी उपलक्ष्य में धामपुर के गुरुद्वारा में भी पिछले लगभग एक सप्ताह से कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें गुरबाणी प्रचारक एवं रागी के द्वारा गुरु वाणी विचारों एवं गुरबाणी के अमोलक कीर्तन से संगत को निहाल किया जा रहा है उन्होंने गुरमुख परिवारों से 13 अप्रैल को गुरु घर में विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले गुरमत समागम तथा गुरबाणी कीर्तन उच्चारण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आवाहन किया है उन्होंने बताया की 13 अप्रैल के कार्यक्रम को गुरु घर में आयोजित होने वाले विशाल लंगर से समापन का रूप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hosted with