The Bharat Times

लिव-इन पार्टनर की हत्या… खुद की खुदकुशी, खौफनाक मंजर देख पुलिस भी दंग

Live in Partner Murder

हरियाणा के रेवाड़ी सेक्टर-6 में बृहस्पतिवार शाम को एक खौफनाक वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की और खुद भी खुदकुशी कर ली। पूरा मामला बृहस्पतिवार को तब सामने आया, जब मकान मालिक ने घर का ताला खोला। घर के अंदर बेड में महिला का गली साड़ी हालत में शव था। जो करीब 13 दिन पुराना बताया जा रहा है।

बता दें कि मृतक युवक की पहचान पलवल के रहने वाले योगेश के रूप में हुई है, जो यहां किराए के मकान में रह रहा था। 6 जून को पड़ोसियों ने मकान से दुर्गंध आने की शिकायत पुलिस को दी थी। जब पुलिस पहुंची तो कमरे के अंदर योगेश का शव पड़ा मिला था। उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी और उसका शव भी दो दिन पुराना था।

पुलिस ने उस समय योगेश के स्वजन को बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और उन्हें सौंप दिया था, लेकिन महिला की मौजूदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने मकान को बंद करवा दिया था।

बृहस्पतिवार को जब मकान मालिक द्वारा मकान किराए पर देने के लिए ताला खोलने पहुंचा तो अंदर से तेज दुर्गंध आई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी संजय सिंह पहुंचे और जब बेड को खोलकर देखा गया, तो उसमें एक महिला का शव मिला। शव पूरी तरह सड़ चुका था और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि योगेश की अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी और वह गांव में रह रही है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि योगेश के साथ एक महिला अक्सर आती-जाती थी, जिससे संदेह है कि वही महिला उसके साथ लिव-इन में रह रही थी। आशंका है कि योगेश ने पहले उसकी हत्या कर शव को बेड में छिपा दिया और फिर आत्महत्या कर ली।

फिलहाल शव को रेवाड़ी स्थित नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। महिला की मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मृत महिला योगेश की पत्नी नहीं है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला के मरने के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *